सहारनपुर, जुलाई 23 -- नागल। मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक शिवभक्त सहित तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। थाना नानौता के भावसी रायपुर निवासी सुधीर हरिद्वार से गंगाजल लेकर देहरादून पंचकूला नेशनल हाईवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर लौट रहा था जैसे ही वह लाखनोर ओवर ब्रिज के निकट पहुंचा तो तभी उसे एक बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया। नोजली दनियालपुर निवासी रितिक कोटा के बाजार से खरीददारी कर गांव लौट रहा था। स्टेट हाईवे पार करते समय अचानक सामने आई एक बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...