लखनऊ, जून 17 -- -दुग्ध समितियों का गठन न करने एवं दुग्ध उपार्जन में कमी के कारण आजमगढ़ एवं प्रयागराज दुग्ध संघ के महाप्रबंधक पर कार्यवाही के निर्देश -दुग्ध संघ मिर्जापुर, चित्रकूट, बस्ती, गोण्डा, कानपुर नगर, मेरठ तथा मुजफ्फरनगर के महाप्रबंधकों को सख्त चेतावनी जारी करने के निर्देश लखनऊ, प्रमुख संवाददाता दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने दुग्ध समितियों का गठन न करने एवं दुग्ध उपार्जन में कमी के कारण दुग्ध संघ आजमगढ़ एवं प्रयागराज के महाप्रबंधक (जीएम) के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा दुग्ध उपार्जन एवं अन्य लक्ष्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं करा पाने पर दुग्ध संघ मिर्जापुर, चित्रकूट, बस्ती, गोण्डा, कानपुर नगर, मेरठ तथा मुजफ्फरनगर के महाप्रबंधकों को सख्त चेतावनी जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। दुग्ध विकास मंत्री ने कहा है कि ...