किशनगंज, जुलाई 27 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कादोगांव बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, पर स्थानीय ग्रामीण को भनक लगते ही आरोपी को पड़कर सुखानी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की मध्य रात कादोगांव हाट में बलाई साह एवं विजय साह के दुकान में कादोगांव का ही तनवीर (32) के द्वारा चोरी की घटना अंजाम दिया गया। स्थानीय ग्रामीण ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ कर सुखानी थाना के सुपुर्द किया गया। इस संबंध में सुखानी थानाअध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने बताया कि तनवीर पहले भी चोरी की वारदात कर चुका है। शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीण और चौकीदार के सहयोग से चोरी के मामले में गिरफ्तार कर उसे किशनगंज जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...