आजमगढ़, जून 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगरपालिका प्रशासन की टीम ने मंगलवार को ब्रह्मस्थान और हीरापट्टी स्थित तीन दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो दुकानों से 40 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया। प्लास्टिक को जब्त कर नगरपालिका टीम ने दोनों दुकानदारों पर 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी धड़ल्ले से शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और उपयोग किया जा रहा है। इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। डीएम के निर्देश पर नगरपालिका आजमगढ़ के अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिपाठी, कर निर्धारण अधिकारी धर्मवीर सोनी, इंस्पेक्टर हरिश्चंद यादव ने मंगलवार को नगर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर शहर के ब्रह्मस्थान और हीरापट्टी मोहल्ला में स्थित तीन बड़ी दुकानों में छापेमारी की। ईओ न...