रिषिकेष, सितम्बर 15 -- ऋषिकेश। जिला टास्क फोर्स ने सोमवार को शहर और आसपास क्षेत्र में बालश्रम की रोकथाम को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें त्रिवेणीघाट रोड पर एक कपड़ों की दुकान में 13 साल की नाबालिग काम करते मिली। इसके बाद आईडीपीएल क्षेत्र में एल्युमिनियम की दुकान में भी एक 11 साल का बच्चा श्रम करता मिला। दोनों ही नाबालिगों को मुक्त कराने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया। नाबालिगों को काउंसलिंग के लिए बाल भिक्षावृत्ति निवारण प्रयास कार्यालय देहरादून ले जाया गया है। वहीं, श्रम अधिकारी आनंद ने बताया कि दुकान संचालकों के खिलाफ पुलिस को बालश्रम अधिनियम में कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। उधर, कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। फोर्स के सदस्यों में समर्पण समिति से सुमित नेगी, रचना डोभाल, ...