मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र स्थित एक किराना दुकान समेत दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली। किराना दुकान के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह में चोरी की जानकारी हुई। उनकी दुकान से लगभग 1.15 लाख रुपये का सामान और अनंत करजा निवासी योगेंद्र राम की दुकान से 36 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है। उन्होंने करजा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की दोपहर प्रदर्शन किया। विकास कुमार, प्रभु सिंह, रोशन कुमार, तपेश्वरी देवी, ललित देवी, मंगल राम, चंद्रकला देवी, विमला देवी आदि ने इलाके में नियमित गश्त और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। करजा थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्त...