गिरडीह, जून 4 -- बगोदर, प्रतिनिधि। रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है। नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक दुकान और एक गुमटी को अनियंत्रित तेज रफ्तार कार अपनी चपेट में ले लिया और फिर वहीं पलट गई। इससे दुकान और गुमटी में रखी विभिन्न तरह की सामग्रियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। यह घटना मंगलवार सुबह 5 बजे के करीब की है। यह घटना नेशनल हाईवे के सोनतुरपी- गैडा की है। संयोग है कि उस समय दोनों दुकान बंद थी, अन्यथा जान-माल का भी नुकसान होने की संभावना थी। इस घटना में कार के ड्राइवर सुशपाल कुमार घायल हो गये। जानकारी के अनुसार एक कार में चार लोग सवार होकर धनबाद से तिलक कार्यक्रम से बिहार लौट रहे थे। इसी बीच नेशनल हाईवे के गैंडा- सोनतुरपी पेट्रोल पंप के पास उक्त घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक कार इतनी रफ्तार में थी कि गुमटी से पहले एक टें...