मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- पहाड़पुर। थाना क्षेत्र के विशुनपुर मटीयरवा व नरकटीया चौक पर दो कपड़ों दुकान से हुए चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार चोरों में पश्चिम चम्पारण बेतिया जिला के नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेलुआ निवासी विक्की कुमार व अजित कुमार शामिल हैं। बुधवार को पहाड़पुर थाना परिसर में अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि विगत 13 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के विशुनपुर मटियरवा चौक स्थित एक वस्त्रालय का शटर काट कर व नरकटिया चौक स्थित एक वस्त्रालय से 23 जून की रात अज्ञात चोरों ने शटर व गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के कपड़े की चोरी कर ली थी। उक्त मामले में दोनों दुकानदार जितेंद्र कुमार गौरव व साहेब यादव के आवेदन पर चोरी की प्राथिमकी दर्ज की गई थी। कांड सं...