बलिया, जनवरी 15 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के कुरेजी चट्टी पर मंगलवार की रात हुई दो दुकानों में चोरी का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। आरोपियों में तीन नाबालिगों समेत चार लोग शामिल हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरी के कुछ सामानों को बारामद किया और सभी का चालान कर दिया। इलाके के कुरेजी चट्टी पर दो दुकानों में एक ही रात चोरी हो गयी। इस मामले में किराना दुकानदार मोनू चौरसिया ने पुलिस को बताया कि चोर दुकान के पीछे लगे रोशनदान को तोड़कर 17 हजार रुपये नगद, तीन हजार रुपये मुल्य के सिगरेट आदि सामान समेट ले गये। इसी प्रकार हार्डवेयर दुकानदार मनीष चौहान ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को दुकान खोलने पहुंचा तो रोशनदान तोड़कर उसमें घुसे चोर काउंटर तोड़कर उसमें मौजूद 25 हजार रुपये नगद लेकर चले गये। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने कुरेजी...