एटा, जुलाई 15 -- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तहत जैथरा में अभियान चलाया गया। एएचटीयू/एसजेपीयू प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजबाबू एवं सहायक दीपेन्द्र शर्मा, चाइल्ड हेल्प लाईन कोर्डिनेटर ज्योति शर्मा, सहायक सूर्यप्रताप एवं संयुक्त पुलिस टीम जैथरा के साथ मिलकर कसबा जैथरा में अभियान चलाया गया। थाना जैथरा में बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, भिक्षुक सेल्टर होम, बालभिक्षावृत्ति जन जागरुकता अभियान के तहत प्रमुख बाजारों, चौराहों, बस स्टैंड, होटल, ढाबों, मैकेनिको, मेडिकल स्टोर इत्यादि स्थानों पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो बच्चे बालश्रम करते मिले, जिन्हे बालश्रम करने से मुक्त कराया गया। श्रम मुक्त कराकर श्रम अधिकारी ने दुकानदारों, मालिको का चालान कर विधिक कार्यवाही की। एएचटी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ...