रामपुर, मई 7 -- रामपुर। मंगलवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में राधा मोड़ पर स्थित स्पेयर पार्टस की दो दुकानों पर नगर पालिका की जेसीबी गरजी। नगर पालिका ने इन दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। नगर पालिका ने शासन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दुकानों को अतिक्रमण का हिस्सा बताते हुए हटाने का निर्णय लिया था। मंगलवार को नगर पालिका ने दोनो दुकानों को ध्वस्त कर दिया। नगर पालिका ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत पालिका ने दो दुकानों को ध्वस्त करा दिया है। पालिका की कार्रवाई के दौरान ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी,सफाई एंव खाद्य निरीक्षक डॉ.अविनाश कुमार, द्वारिका नाथ, देवेंद्र बहादुर गौतम ,अफजल समीर सहित अन्य अधिकारी और ...