मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पानापुर करियात थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक स्थित आभूषण व कपड़े की दुकानों के शटर तोड़कर सोमवार की देर रात चोरों ने करीब छह लाख रुपए का माल उड़ा लिया। दुकानदार ने पुलिस में शिकायत की है। थानाध्यक्ष साहुल कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। दुकानदार राजू सोनी ने पुलिस को बताया सुबह में दुकान का शटर टूटा हुआ दिखा। दुकान में रखे लॉकर को गैस कटर से काटकर लगभग पांच लाख रुपए के आभूषण चुराए गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर भी गायब कर दिया गया। इसी मार्केट के ऊपर एक कपड़ा दुकान का भी शटर तोड़कर चोरों ने लगभग एक लाख रुपए के कपड़े की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर चोरों का पता लगा...