रुद्रपुर, जुलाई 4 -- किच्छा, संवाददाता। सुनहरी गार्डन में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। दुकान स्वामियों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। सुनहरी गार्डन स्थित अब्दुल सलाम फैब्रिकेशन के स्वामी अब्दुल सलाम पुत्र नूर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार रात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर लीड, ग्लैण्डर आदि चुरा लिए। सुनहरी गार्डन स्थित फिरोज गैस वेल्डिंग के स्वामी मो. आज़म पुत्र मो. इशाक निवासी नई बस्ती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 17 जून को साप्ताहिक बंदी के चलते उसकी दुकान बंद थी। अगले दिन सुबह उन्होंने अपनी दुकान के ताले टूटे देखे। चोरों ने दुकान से बीस हजार रुपये नकद, वेल्डिंग मशीन की कॉपर, दो लीड व एक स्पीकर चुरा लिया। पीड़ितों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई...