अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। आरोपियों ने जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इनका लंबा आपराधिक इतिहास भी है। मामूभांजा निवासी हर्ष मित्तल की देहलीगेट क्षेत्र के बारहद्वारी पर मोहनलाल विनोद कुमार के नाम से मसाले की दुकान है। मंगलवार की रात दुकान बंद करने के बाद घर आ गए थे। बुधवार सुबह पहुंचे तो दुकान में लगे शटक के ताले टूटे थे। अंदर जाकर देखा तो गल्ले से 10 हजार रुपये भी गायब थे। दूसरी घटना पास ही सुमित किराने वालों की दुकान में हुई। यहां भी चोर ने ताले तोड़े थे। उनकी दुकान में भी गल्ले में रखे पांच हजार रुपये गायब थे। एएसपी व सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि मुकदमा द...