गंगापार, जनवरी 1 -- नए साल की पूर्व रात्रि में सरंगापुर बाजार में दो सराफा दुकानों का शटर तोड़कर चोर लाखों के गहने उठा ले गए, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। भुक्तभोगियों ने पुलिस से शिकायत की है। भूपेन्द्र सोनी पुत्र नेबू लाल निवासी चम्पतपुर ने सरंगापुर बाजार में सोने चांदी के गहनों की दुकान खोला है। बुधवार की रात भूपेंद्र दुकान बंद कर घर चले गए । रात में चोर शटर काट दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण उठा ले गए। आसपास के लोगों ने सुबह दुकान की शटर कटी देखा तो दुकानदार को सूचना दिया। भुक्तभोगी दुकानदार के अनुसार चोर लगभग दो लाख के सोने चांदी के गहने ले गए हैं। भूपेंद्र सोनी के ठीक सामने बगबना निवासी लकी सोनी की भी सोने चांदी के गहनों की ही दुकान है। चोर उनकी दुकान में भी शटर काटकर लगभग पैंतीस हजार के गहने उठा ले गए। चोरी की...