मऊ, जुलाई 4 -- चिरैयाकोट। थाना अंतर्गत सरसेना पुलिस चौकी क्षेत्र के कमथरी चट्टी पर बुधवार की रात दो दुकान का शटर में लगा ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों का सामान चुरा ले गए। वहीं एक दुकान पर सो रहे एक चाय विक्रेता का मोबाइल भी चुरा लिए। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह होने पर पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी। सरसेना पुलिस चौकी अंतर्गत कमथरी बाजार में बुधवार की रात चोरों ने नंदनी ज्वेलर्स के दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। दुकान में रखे एक मिट्टी का गोलक जिसमें लगभग 20 हजार से अधिक रूपये और एक पर्स जिससे 6000 हजार रूपये सहित सीसीटीवी का डीआरबी चुरा ले गए। जबकि हार्डिक्स को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया। इस बाबत दुकानदार प्रेमसागर ऊर्फ लकी वर्मा पुत्र सन्तोष निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर गाजीपुर ने पुलिस को तहरीर दी। दूसरी घटना सो रहे चाय मिष्ठान ...