समस्तीपुर, जनवरी 14 -- समस्तीपुर | मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रधुकंठ में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ताला काटकर दुकानों में प्रवेश किया और हजारों रुपये मूल्य के सामान व नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। बताया गया कि चोरों ने एक किराना दुकान और बगल में स्थित एक कंप्यूटर दुकान को निशाना बनाया। दोनों दुकानों में लोहे का गेट व ताला लगा हुआ था, जिसे तोड़कर चोर अंदर घुसे। देर शाम किराना दुकानदार अभय कुमार व कंप्यूटर दुकानदार राजकुमार चौधरी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानों का ताला टूटा देखा, जिसके बाद दुकानदारों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर दुकानदारों ने देखा कि किराना दुकान से चावल, दा...