हाथरस, अक्टूबर 17 -- सिकंदराराऊ। मंडी गांधीगंज रामलीला मैदान में गुरुवार की दोपहर आवाज लगाकर खील बेचने तथा अतिक्रमण को लेकर वाद विवाद के बाद दो दुकानदार आपस में भीड गये। इसके चलते एक विकलांग दुकानदार ने दो किलो का सिर में दूसरे दुकानदार बाट मारकर घायल कर दिया।मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी विकलांग दुकानदार को पकड़कर कोतवाली लेकर आ गयी। वहीं घायल दुकानदार को डाक्टरी मुआयना के लिए सीएचसी भेज दिया। मारपीट की घटना के बाद कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने पुलिस व पीएसी भेजकर रामलीला मैदान से अतिक्रमण हटवा दिया है। रामलीला मैदान मंडी गांधीगंज में दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण करके अंदर जाने के लिए रास्ता पूर्ण से बंद कर दिया जाता है। इसको लेकर कई बार आसपास के दुकानदारों में मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी है। ले...