बदायूं, अप्रैल 28 -- वजीरगंज। कस्बा के आंवला रोड स्थित मंगला माता मंदिर में रविवार को दो दुकानदारों में ग्राहकों को बुलाने के दौरान जमकर गाली-गलौज के बाद मारपीट हुई। इससे मेला में हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई, जहां घंटों चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों पर पुलिस ने शांतिभंग का मामला दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र में कस्बे के मंगला माता मंदिर मेले में जनरल स्टोर के दो दुकानदारों में ग्राहकों को बुलाने को लेकर मारपीट हो गई। दोनों के बीच लात-घूसे और डंडे चले, जिसमें दोनों तरफ से दुकानदार घायल हो गए। दोनों दुकानदारों ने सामने आकर ग्राहकों को बुलाने को लेकर गाली-गलौज की। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मजिस्ट्रेट न्यायालय भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...