हाथरस, दिसम्बर 23 -- सादाबाद-हाथरस, संवाददाता। कस्बा सादाबाद के मोहल्ला भगत सिंह कॉलोनी में एक दस साल की बच्ची खेल-खेल में दो मकानों के बीच एक फुट चौड़ी खाली जगह में दो दीवारों के बीच फंस गई। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में पुलिस ने रेस्क्यू कर दीवार को तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सादाबाद की भगतसिंह कॉलोनी निवासी होरीलाल की दस साल की बेटी नैनी छत पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची दो मकानों के बीच बनी एक फुट चौड़ी जगह में दो दीवारों के बीच फंस गई। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन जगह कम होने के कारण उसे निकालने में सफल नहीं हुए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना सादाबा...