अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- खैर/अलीगढ़। सांसद खेल महोत्सव का दूसरा पड़ाव 2 दिसंबर से खैर विधानसभा क्षेत्र में शानदार उत्साह के साथ शुरू होने जा रहा है, जो 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। खेल भावना, युवा ऊर्जा और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने वाले इस महोत्सव में इस बार विभिन्न विधाओं में बड़े स्तर पर प्रतियोगिताएँ होंगी। प्रतियोगिता का भव्य आयोजन खुशीराम महाविद्यालय, खैर में किया जा रहा है, जहाँ तैयारी कार्य तेज़ी से जारी है। मैदानों की साफ-सफाई, पिट मार्किंग, खेल उपकरणों की व्यवस्था और खिलाड़ियों के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन, खेल विभाग के प्रशिक्षक शौकत अली, कुश्ती प्रशिक्षक संगीता सिंह, वरिष्ठ कोच दलवीर बालियान एवं पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है। कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन अलीगढ़ के सांसद श्री सतीश गौतम द्...