मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पुराना पेंशन स्कीम सहित एक दर्जन मांगों को लेकर दो दिसंबर को लोको रनिंग स्टाफ हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल 48 घंटे की होगी। सभी क्रू लॉबी पर लोको रनिंग स्टाफ हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि ऑनड्यूटी स्टाफ अपनी ड्यूटी करेंगे। स्पेयर स्टाफ हड़ताल पर बैठेंगे। बताया गया कि अगर इसके बाद रेलवे उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेगा तो योजनाबद्ध तरीके से रेल चक्का जाम आंदोलन करेंगे। इधर, इससे पहले 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाले रैली में भी मुजफ्फरपुर से लोको रनिंग स्टाफ शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...