घाटशिला, नवम्बर 27 -- घाटशिला। घाटशिला स्थित फुलडुंगरी बस स्टैंड की निलामी 2 दिसंबर को जमशेदपुर में होगी। जिसमें क्षेत्र के कई लोग बोली लगाने की तैयारी में जुटे है। जिला परिषद की ओर से संचालित होने वाले बस स्टैंड का निलामी पिछले वर्ष 9 लाख 87 हजार से उपर की बोली लगाकर घाटशिला के पावड़ा निवासी झारखंड आंदोलनकारी नेता रामदास हांसदा ने अपने नाम किया था। अब बोली 9 लाख 87 हजार से उपल बोलने वाले लोग ही निलामी के हकदार होंगे। बस स्टैंड की निलामी एक साल से लिए किया जाता है। इस वर्ष घाटशिला विधान सभा उप चुनाव के पूर्व ही टेंडर का एक साल पुरा हो गया था। लेकिन चुनाव को लेकर निलामी नही हो पा रही थी। अब चुनाव समाप्त होने के बाद इसे पुन: कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घाटशिला बस स्टैंड में दर्जनो गाड़ी प्रतिदिन मुसाबनी, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, चाईबासा...