प्रयागराज, नवम्बर 28 -- माघ मेला 2026 के लिए संस्थाओं को जमीन आवंटन की प्रक्रिया को दो दिसंबर को गंगा पूजन के साथ ही सशर्त शुरू किया जाएगा कि संस्था को माघी पूर्णिमा तक शिविर लगाना अनिवार्य होगा। शुक्रवार को मेला प्राधिकरण ने आवंटन की तारीख जारी कर दी है। पहले तीन दिन यानी दो दिसंबर से चार दिसंबर के बीच दंडीनगर या दंडी बाड़ा के साधु संतों को जमीन दी जाएगी। जबकि पांच व छह दिसंबर को आचार्यबाड़ा यानी आचार्य नगर के लिए और सात, आठ व नौ दिसंबर को खाकचौक के साधु-संतों को जमीन आवंटित की जाएगी। अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि तीन संस्थाओं को छोड़कर अन्य सभी संस्थाओं की जमीन व सुविधा पर्ची देने के लिए तारीख का ऐलान अलग से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...