चंदौली, दिसम्बर 29 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सैयदराजा त्रिमुहानी सोमवार की दोपहर ट्राई साइकिल सवार दो दिव्यांगों ने जमकर मारपीट किया। इस दौरान सड़क पर अफरा तफरी मची रही। मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट में शामिल दिव्यांगों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव निवासी दिव्यांग महेन्द्र यादव और रेवसा गांव निवासी दिव्यांग संतोष यादव की नगर के त्रिमुहानी पर चाय की दुकान है। दोपहर में एक ग्राहक को लेकर आपस में दोनों दिव्यांग दुकानदार कहासुनी करने लगे। वही देखते ही देखते ट्राई साइकिल पर सवार होकर दोनों दिव्यांग एक दूसरे पर लाठी चलाने लगे। इस दौरान त्रिमुहानी पर काफी भीड़ लग गई। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया कि दोनों दुकानदारों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...