सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- सीतामढ़ी। पुनौराधाम में सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ 23वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन की ऐतिहासिक शुरुआत हुई। सीता प्रेक्षागृह से आरंभ हुई पारंपरिक शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जानकी जन्मभूमि पर संपन्न हुई। मार्ग में शोभायात्रियों ने जनकनंदिनी सीता के जीवन प्रसंगों पर संवाद किया और 'जय-जय सियाराम' के नारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मैथिल परिधान, लोक-वाद्य, झांकियां और ध्वज-पताकाओं के बीच नगर ने मिथिला की जीवंत परंपरा का साक्षात अनुभव किया। जहां जानकी स्थान में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उद्घाटन सत्र की विधिवत शुरुआत डॉ. खुशबू झा सुरभि के सुमधुर गोसाउनि मैथिली गीत जय जय भैरव असुर भयाविन से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्...