कुशीनगर, अप्रैल 14 -- कुशीनगर। सांस्कृतिक भड़ैती, फूहड़पन के विरुद्ध जन संस्कृति के संवर्धन के लिये क्षेत्र के जोगियां जनुबि पट्टी में आयोजित दो दिवसीय 18 वें लोकरंग महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया। आयोजक सुभाषचंद्र कुशवाहा ने सभी अतिथियों और लोक कलाकारों को लोकरंग का मोमेंटम भेंट करते हुए पुनः अगले वर्ष आने का भी न्यौता दिया। दूसरे दिन के लोकरंग की शुरुआत लोकरंग सांस्कृतिक समिति के लोक अभियान में संभावना कला मंच के सहभागिता पर हुआ। आयोजक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने कहा कि संभावना कला मंच ने लोकरंग को नए ऊंचाई देने का कार्य किया है। दूसरे रात्रि की पहली प्रस्तुति आरा बिहार के लोकगायक राजु रंजन और उनके सहयोगी सुनील कुमार, मनोज कुमार, रोहित राज तथा सनोज कुमार ने एक दिन सारी रतिया जगले में बितईती राजा जी तथा सुतल में रहनी खाटी देखनी सपनवा राति सुना...