मथुरा, नवम्बर 6 -- रतनलाल फूल कटोरी गर्ल्स इंटर कालेज में 37वीं क्षेत्रीय खेलकूद हॉकी व स्केटिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार से आयोजन किया जा रहा। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी ब्रज प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसमें बालक तथा बालिकाऐं दोनो ही प्रतिभागी होगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नीता सिंह ने बताया कि 37 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 नवंबर को सायं 6 बजे से होगा। कार्यक्रम का समापन 8 नवंबर को होगा। जिसमें पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रतनलाल गल्र्स स्कूल तथा हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर में होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए विद्यालय परिसर को विशेष रुप से सजाया गया है। खिलाडियों के ठहरने और...