प्रयागराज, मई 9 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग, उप्र चैप्टर ऑफ एएसआई और इलाहाबाद सर्जन्स एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय हर्निया कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास सभागार में होगा। शुक्रवार को एमएमए सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के सचिव व सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में नवीनतम शोध, इलाज की आधुनिक पर विशेषज्ञ चिकित्सक विचार व्यक्त करेंगे। 11 मई को एसआरएन के ओटी-चार से हर्निया के लाइव ऑपरेशन की प्रस्तुति की जाएगी। इस मौके पर बीमारी की उन्नत तकनीक पर संवाद किया होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रोबाल नियोगी, इलाहाबाद सर्जन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुजीत सिंह, सचिव डॉ. संजय सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. संतोष सिंह ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...