बोकारो, मई 31 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार के मंजूरा स्थित शिवालय में शुक्रवार देर शाम शिवालय में ग्रामीण विकास समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हाल ही में आयोजित भोक्ता पर्व के सफल आयोजन की समीक्षा की गयी। इस दौरान भोक्ता पर्व के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी गई। इसके बाद आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। इसके तहत मंजूरा में आगामी 7 जून से दो दिवसीय हरि कीर्तन कराने को लेकर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि टोंडरा की कीर्तन मंडली हरि कीर्तन प्रस्तुत करेगी। नौ जून को कीर्तन का समापन होगा। बैठक में उपस्थित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से हरि कीर्तन के आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया। मौके पर जयंत जायसवाल...