धनबाद, जून 16 -- भौंरा, प्रतिनिधि। गौरखूंटी बाई क्वार्टर मैदान में रविवार को दो दिवसीय स्व. गणेश महतो क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हुआ। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चासनाला इलेवन व केसीजी इलेवन झरिया के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चासनाला इलेवन ने आठ ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए। केसीजी झरिया ने 116 रन बना कर मैच जीत लिया। वही दूसरा मैच बलियापुर इलेवन एवं आनंद इलेवन मोहलबनी के बीच खेला गया। आनंद इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 84 रनों पर सिमट गई। जबकि बलियापुर टीम ने 85 रन बनाकर मैच जीत लिया। तीसरा मैच केसीजी इलेवन झरिया एवं बलियापुर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें बलियापुर की टीम ने 6 विकेट पर 119 रन बनाए। वहीं 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीजी झरिया की टीम आठ विकेट खोकर ...