लखीसराय, दिसम्बर 4 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को लगातार दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ संजय कुमार, डॉ मोनी कुमारी, एएनएम अनिता कुमारी तथा फार्मासिस्ट ब्रजेश कुमार की टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को कक्षा 6 एवं 7 के कुल 72 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई थी। वहीं दूसरे दिन बुधवार को कक्षा 8 एवं 9 के 105 विद्यार्थियों की जांच की गई। दो दिनों में कुल 177 बच्चों का स्वास्थ्य जांच सम्पन्न हुआ। स्वास्थ्य जांच के दौरान बच्चों की ऊंचाई, वजन, सामान्य स्वास्थ्य मूल्यांकन सहित विशेष रूप से नेत्र जांच किया गया। आंखों में सामान्य से अधिक समस्या वाले बच्चों को सदर अस्पताल जाकर विस्तृत जांच कराने तथा आवश्यक होने पर निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने की सलाह दी ग...