जामताड़ा, जून 8 -- दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जामताड़ा में शनिवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें एनीमिया,मधुमेह और मोटापा की रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए फिजियो आर्ट की को फाउंडर निधि कुमारी ने लगभग 150 महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। वहीं दूसरी तरफ मधुमेह की समस्या के प्रति जागरूक करने हेतु फिजियो आर्ट के निदेशक ऋतिक मिश्रा ने सभी के बीच जीवनशैली को सौंदर्य व स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जबकि हीलिंग हैंड फिजियोथेरेपी सेंटर के फाउंडर डॉ भास्कर चांद ने अपने मोटापा की रोकथाम के लिए जीवनशैली में बदलाव से संबंधित मार्गदर्शन साझा किए। इस कार्यक्रम को बनाने ...