मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- सेवा, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के पाठ को आत्मसात करते हुए, गोल्डन बेल पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विशेष स्काउट एवं गाइड शिविर का समापन हुआ। कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए आयोजित इस शिविर ने न केवल विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ा बल्कि उन्हें विषम परिस्थितियों में धैर्य और कुशलता से काम करने का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण भी दिया। जिला संगठन कमीशनर गाइड, प्रभा दहिया के कुशल मार्गदर्शन में शिविर चला, शिविर में सबसे आकर्षक हिस्सा छात्रों द्वारा लगाए गए टेंट रहे। कुल 19 टोलियों ने शिविर में भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।कक्षा-7 की गुडहल टोली ने टेंट सजावट और अनुशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कलाम टोली और महाराणा प्रताप टोली ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया।तो...