मेरठ, जनवरी 21 -- मवाना। जवाहर इंटर कॉलेज छोटा मवाना में मंगलवार को दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शानदार समापन हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र प्रेम, अनुशासन, सेवा भावना और आत्मनिर्भरता के गुणों का विकास करना है। संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट सोमेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने स्काउट गाइड को तैयार रहो का मंत्र दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह शिविर न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी जागृत और जिम्मेदार नागरिक बनाता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य किरणपाल सिंह, स्काउट मास्टर अरुण कुमार शर्मा, गाइडनर यामिनी श्री और समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...