औरंगाबाद, फरवरी 22 -- नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बड़ेम में शनिवार को आगामी 28 फरवरी एवं 1 मार्च को आयोजित होने वाले सूर्य राघव महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने की। बीडीओ ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों का स्वागत और अतिथियों के द्वारा संबोधन किया जाएगा। महोत्सव में मुख्य कलाकार के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री निशा पाण्डेय रहेंगी। महोत्सव मे स्थानीय कलाकार तान्या मौआर, राजा मंडल के साथ स्कूली बच्चों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम, रंगोली, प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 1 मार्च को मंच के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्य कलाकार सौरभजीत कुमार, श्रृष्टि लक्ष्मी, सनोज सागर, दानिका से रवींद्र कुमार का बारह मासा के साथ स्कूली बच्च...