गढ़वा, जून 25 -- कांडी। जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेशानुसार प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार से आयोजित किया गया है। बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 से 17 आयु वर्ग के बालक व 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि आयोजन के सफल संचालन को लेकर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के 18 शिक्षकों और पदाधिकारियों का प्रतिनियोजन किया गया है। सााथ ही प्रखंड के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी पत्र भेजकर खेल प्रतियोगिता में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...