औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- मदनपुर के सीता थापा महोत्सव की तैयारी हेतु महोत्सव परिवार की एक बैठक शिवगंज में रामजानकी विद्यालय में आयोजित हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष विनय सिंह ने की। सीता थापा महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मां जानकी सीता विवाह के दिन 25 से 26 नवंबर तक दो दिवसीय सीता थापा महोत्सव होगा। महोत्सव में जूनियर एवं सीनियर बच्चों की चित्रकला, रंगोली, संगीत, नृत्य जैसी प्रतियोगिता आयोजित होंगे। स्थानीय कलाकारों को महोत्सव के मंच पर प्राथमिकता दी जाएगी। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि औरंगाबाद में ऐतिहासिक सीता थापा स्थल के महत्व को बढ़ावा देने और पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन सीता थापा की पूजा के बाद एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं झांकियों के साथ,...