सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी महोत्सव-2025 का आयोजन 6 एवं 7 मई को नर्धिारित है। उक्त आयोजन में नामचीन कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपने कला की प्रस्तुति की जाएगी। सामान्य शाखा के द्वारा जानकारी दी गई कि इच्छुक स्थानीय कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति हेतु अपना आवेदन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे तक जिला सामान्य प्रशाखा सीतामढ़ी में समर्पित कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन के विरुद्ध कलाकारों का चयन-स्थानीय कलाकार चयन समिति द्वारा दिनांक 30 अप्रैल को 11 बजे पूर्वाह्न से समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्क्रीनिंग के माध्यम से किया जाएगा। डीएम रिची पांडेय ने इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को आवश्यक नर्दिेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...