मेरठ, मई 9 -- मेरठ। सेंट पैट्रिकस एकेडमी में गुरुवार को दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि फादर थॉमसन थॉमस ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में सेंट मेरिज अकैडमी मेरठ, सीजेसीएस बागपत,सीजेएचएस बड़ौत, सेंट थॉमस स्कूल खतौली, गुरुकुल इंटरनेशनल अकैडमी मेरठ, सेंट फ्रांसिस स्कूल शामली, आरके इंटरनेशनल स्कूल मेरठ, सोफिया गर्ल्स स्कूल मेरठ, सेंट फ्रांसिस स्कूल बड़ौत और सेंट पैट्रिक्स अकादमी की टीमों ने भाग लिया। पहले दिन छात्रों ने खेल प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीते। अंडर 17 आयु वर्ग शॉट पुट में बालिका श्रेणी में प्रथम स्थान सौम्या राणा और दूसरा स्थान साक्षी मित्तल को मिला। अंडर 17 आयु वर्ग शॉट पुट में बालक वर्ग में पहला स्थान जतिन चौधरी और दूसरा स्थान लक्ष्य राजपूत को मिला। हाई जं...