लातेहार, जून 5 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नेतरहाट में स्टारलाइट इंटरनेशनल चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव बुधवार को संपन्न हो गया। झारखंड की समृद्ध आदिवासी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित की गई थी। यह आयोजन झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें झूमर, छऊ और जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति की गई। यह कार्यक्रम नेतरहाट आवासीय विद्यालय, के सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी। महोत्सव के आखिरी दिन विविध जनजातीय नृत्य प्रस्तुतियों के साथ पुरस्कार वितरण और समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामचन्द्र सिंह उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार ...