कोडरमा, अक्टूबर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड के रेभनाडीह (गेडे) फैक्ट्री मैदान में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 7 एवं 8 अक्टूबर को किया जा रहा है। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से होगा। कार्यक्रम में बरकट्ठा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अमित कुमार यादव भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जयनगर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंच-मोर्चा के अध्यक्ष एवं सदस्य, बूथ अध्यक्ष, संयोजक, सह संयोजक और प्रभारी सहित सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया ह...