मुजफ्फर नगर, मई 23 -- कस्बे के रोहाना मार्ग पर स्थित किड्स हैवन पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश धीमान,संस्थापिका सुश्री सुनीता धीमान,चेयरमैन डॉ सुनील कुमार एवं प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से समापन समारोह में उपस्थित बच्चों,अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित किया और समर कैंप की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। समर कैंप के दूसरे दिन प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस शो, लूडो,कैरम बोर्ड,और अन्य कई ज्ञानवर्धक व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरी लगन और उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया कार्यक्रम की संयोजिका सविता धीमान सहित रिकी नेहा राधिका माही कहकसा त्यागी मेघा धीमान निहारिका त्यागी रिशा सैनी लावण्या त्यागी पूनम सिंघल फरहत शमा परवीन...