गिरडीह, जनवरी 4 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। पचम्बा पुलिस और जनकल्याण समिति पचम्बा द्वारा डंडियाडीह मिशन मैदान में दो दिवसीय सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएमए के अध्यक्ष डॉ रेयाज अहमद ने किया। मौके पर डॉ श्रवण कुमार, डॉ दीपक कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। मैच के दौरान जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह पहुंचे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबाला पचम्बा थाना और पत्रकार एकादश के बीच खेला गया। जिसमें पचंबा थाना ने पत्रकार एकादश को 9 विकेट से हराकर फाइनल के लिए स्थान पक्का कर लिया। टॉस जीत कर मीडिया के कप्तान इमरान आलम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मीडिया की टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 5 विकेट पर 102 रन बनाए। जिसमें अदनान आलम और शब्बदी ने 17- 17 रन बनाये। जवाब में ...