कटिहार, दिसम्बर 30 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत बस्तौल पंचायत के सतरामपुर गांव में सदगुरु कबीर वचन वंशीय दो दिवसीय संत समागम में श्रद्धालुओं ने संतो के वचन से लाभान्वित हुए। आचार्य महंत राज नारायण जी, आचार्य महंत सुरेश साहब, महात्मा दाहोद साहब, महात्मा नकुल साहब आदि दर्जनों संतों ने अपने विचार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...