सहरसा, दिसम्बर 26 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के महर्षि मेंही हृदयधाम संत शाही नगर चन्दौर में स्थापना दिवस सह सौरबाजार प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को संध्याकालीन सत्संग के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अधिवेशन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा परिसर भक्ति व साधना के वातावरण से सराबोर रहा। संध्याकालीन सत्संग में प्रवचन करते हुए अखिल भारतीय संतमत सत्संग के प्रधानाचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि गुरु का स्थान मानव जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। गुरु के मार्गदर्शन से ही मनुष्य अध्यात्म से जुड़कर सही दिशा में जीवन जीने की प्रेरणा प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि गुरु कृपा से ही आत्मिक शांति और सत्य का बोध संभव है। आश्रम के संस्थापक स्वामी अनुभवानंद जी महाराज तथ...