चाईबासा, अप्रैल 27 -- चाईबासा। पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में दो दिवसीय शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र,अनंत लाल विश्वकर्मा,सुजीत विश्वकर्मा, प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय व शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से भारत माता और महारानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। इस कार्यशाला मे उपस्थित मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रभारी प्रधानाचार्य ने कराया और इसकी प्रस्तावना शिव वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव ने रखा। उन्होंने कहा कि आज यहां दो दिवसीय संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य है बाईस जिला केंद्र में चलने वाले शिशु,सरायकेला और जगन्नाथपुर संकुल के आ...