भागलपुर, जून 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय श्री श्याम वार्षिकोत्सव का शुभारंभ शनिवार को पालकी यात्रा एवं निशान शोभायात्रा के साथ हुआ। यात्रा में लगभग सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं महिलाएं गुलाबी वस्त्रों में एवं पुरुष श्वेत परिधान में बाबा की पालकी के पीछे निशान लेकर नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा गोशाला से प्रारंभ होकर कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक, वेरायटी चौक, स्टेशन चौक होते हुए देवी बाबू धर्मशाला स्थित कीर्तन स्थल तक पहुंची। यात्रा में बच्चों द्वारा देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन 1 जून रविवार को प्रातः 8 बजे से देवी बाबू धर्मशाला में श्री श्याम कीर्तन, भजन संध्या एवं अखंड ज्योति पाठ का आयोजन होगा। संस्था अध्यक्ष राजीव गर्ग ने ...