लखीसराय, फरवरी 2 -- बड़हिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के द्वारा महाभारत और रामायण पर आधारित दो दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज रविवार से शुरू होगा। जगदम्बा मंदिर के समीप श्रीधर सेवाश्रम में होने वाले ज्ञान यज्ञ की जानकारी देते हुए बीके रोशनी बहन ने कहा कि वर्तमान समय में सारा संसार संकटमय स्थितियों से गुजर रहा है, मानव के अन्दर भय, चिंता, निराशा बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में हर मानव को सच्चे सुख और शांति की खोज है। जिससे बचने और बचाने का एकमात्र माध्यम परमात्मा के प्रति प्रेम और उनसे एकाकार ही है। इस विषय को ही मप्र के सागर से पधार रही राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी के द्वारा कथा के माध्यम से साक्षात्कार कराया जाएगा। जो पूरी तरह से महाभारत और रामायण पर आधारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...