कटिहार, फरवरी 25 -- दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न, झब्बू टोला बनी विजेता दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न, झब्बू टोला बनी विजेता अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के मायामारी वार्ड संख्या 15 में दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को हुआ। जो रविवार को संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर अध्यक्ष और मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल और झारखंड के कुल 16 बेहतरीन क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला झब्बू टोला और बलरामपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें झब्बू टोला ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। यह मुकाबला 10 ओवर का था। जिसमें बलरामपुर टीम 6 ओवर में 30 रन बनाकर ऑल आउट ह...